आज तक लोग माचिस के खाली बॉक्सेस फेंकते हैं लेकिन कभी सोचा कि इनसे एक मज़ेदार पजल बनाई जा सकती है। जी हाँ एक एक ऐसी पजल जो अपने आप में बिलकुल नायाब है , जिसको सॉल्व करने में आपको अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ेगे।
इस पजल के सिर्फ तीन ही हल हो सकते हैं । तो आइये शरू करते हैं -
आपको माचिस के बॉक्स को उसके कवर से बाहर निकलना है और आपको पांच बॉक्स की ज़रूरत पड़ेगी। अब आप उनको फिगर में दिख शेप की तरह ग्लू की मदद से चिपका दें।
आपको माचिस के बॉक्स को उसके कवर से बाहर निकलना है और आपको पांच बॉक्स की ज़रूरत पड़ेगी। अब आप उनको फिगर में दिख शेप की तरह ग्लू की मदद से चिपका दें।
लीजिये आपकी मज़ेदार पजल है अब आपको बस इन सेट्स को आपस में सेट करना है । एक बॉक्स को दूसरे के कवर में पैक करना है ध्यान रहे कोई भी सेट फसना नही चाहिए ये आसानी से एक दूसरे में पैक हो जायेगे ।
इस पजल के सिर्फ तीन हल हो सकते है एक हल निचे दिया जा रहा ह बाकी दो आपको बनाने हैं ।
No comments:
Post a Comment